boltBREAKING NEWS

आसींद जैन प्रवासी संघ का दो दिवसीय सामूहिक मिलन महोत्सव 23 दिसंबर से

आसींद जैन प्रवासी संघ का दो दिवसीय सामूहिक मिलन महोत्सव 23 दिसंबर से

आसींद (सुरेंद्र संचेती) आसींद जैन प्रवासी संघ का दो दिवसीय सामूहिक मिलन महोत्सव महाप्रज्ञ भवन में 23 दिसंबर से प्रारंभ होगा। इस समारोह में आसींद के जितने भी जैनबंधु देश के विभिन्न क्षेत्रों में प्रवासरत हैं वह सभी शामिल होंगे।

            समारोह को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां भोजन व्यवस्था, आवास , यातायात एवं सुरक्षा, सांस्कृतिक एवं भक्ति,  प्रचार प्रसार एवं रैली आदि की व्यवस्थाओं को लेकर कमेटियों का गठन किया गया है। 23 दिसंबर शनिवार को प्रातः 8:00 बजे से स्वागत, पंजीकरण एवं नाश्ता दोपहर 12:00 बजे से भोजन दोपहर 2:00 बजे से खेलकूद, जादूगर शो ,शाम को 5:30 बजे से भोजन एवं रात्रि को सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

        24 दिसंबर को प्रातः सुबह 7:15 बजे महावीर भवन से सकल जैन संघ की अहिंसा रैली, प्रातः 8:30 बजे नाश्ता, दोपहर 12:00 बजे भोजन, दोपहर 2:30 बजे से परिचय एवं सम्मान समारोह ,शाम को भोजन एवं रात्रि को नाकोड़ा भैरव भक्ति का आयोजन रखा गया है जिसमे संगीतकार लोकेश चोरड़िया, नवीन गोखरू अपनी टीम के साथ भजनों की प्रस्तुति देंगे।